AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव उन्नीस अप्रैल को

बाराबंकी, संवाददाता। भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव के अवसर पर नगरपरिषद प्रांगण में उन्नीस अपै्रल को आरती पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 
स्थानीय रसूलपुर स्थित किडजी वि़द्यालय में एक बैठक में *कार्यक्रम संरक्षक पूर्व चेयरमेन नगरपालिका - बारहबंकी रंजीत बहादुर श्रीवास्तव* ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रकटोत्सव कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया है। 
   उक्त दिवस सांय साढ़े सात बजे नगरपरिषद प्रांगण में भगवान चित्रगुप्त जी आरती कार्यक्रम होगा। उसके बाद जलपान में आदि कार्यक्रम होगंे जिसमें समाज के सभी लोग शामिल होगें। 
    बैठक की अध्यक्षता आनंद श्रीवास्तव व संचालन डा0 नवनीत प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम में राजकुमार श्रीवास्तव, टैक्स बार आलोक श्रीवास्तव, रामलखन श्रीवास्तव, जतिन निगम, दिवाकर श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, कंचन श्रीवास्तव, डा0 दिवाकर श्रीवास्तव, अमरजीत श्रीवास्तव, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, ए0 वीरेन्द्र श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, डा0 एके श्रीवास्तव, विकास राज श्रीवास्तव, मनमीत श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, आषुतोश श्रीवास्तव शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट