AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

607 देशी पौवा समेत दो शराब माफिया गिरफ्तार

फतेहपुर, शमशाद खान । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह के दिशा-निर्देशन में शराब माफियाओं पर चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक खागा व खखरेरू थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मकसूदपुर यमुना नदी ढाल के नीचे से घेराबंदी करते हुए दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे में भारी मात्रा में देशी पौवा व अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया। 
जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव व पुलिस उपाधीक्षक खागा अंशुमान मिश्रा के नेतृत्व में खखरेरू थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक नाहर सिंह, उपनिरीक्षक शशिकांत सरोज, हेड कांस्टेबिल लालचन्द्र पटेल, कांस्टेबिल शिव कुमार सरोज, कांस्टेबिल संदीप यादव व कांस्टेबिल रणविजय यादव द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर मकसूदपुर यमुना नदी किनारे से घेराबंदी करते हुए शराब माफिया राज किशोर पुत्र किशन पाल निवासी मीरा तारा व राजेश कुमार पुत्र मुन्ना को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 607 पौवा देशी शराब व दो तमंचा एवं तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव के अनुसार पकड़े गये शराब माफिया आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने हेतु शराब ला रहे थे। जो मुखबिर की सूचना पर धर दबोचे गये। जिनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट