फतेहपुर, शमशाद खान । प्रधान डाकघर में सोमवार को नवनिर्मित 30 किलोवाट सोलर पैनल का उद्घाटन चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने शिलापट्ट का पर्दा खींचकर किया। तत्पश्चात उन्होने डाकघर की व्यवस्थाओं को परखा। कर्मचारियों से बातचीत कर ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि ग्राहक के साथ मधुर व्यवहार करें और उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण करें।
प्रधान डाकघर में भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा बिजली की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से 30 किलोवाट सोलर पैनल का निर्माण कराया गया है। सोमवार को पैदल का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चीफ पोस्ट मास्टर जनरल परिमण्डल लखनऊ विजय प्रताप सिंह ने शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होने नवनिर्मित सोलर पैनल कक्ष में लगे शिलापट्ट का पर्दा खींचकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होने डाकघर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कर्मचारियों से कई सवाल भी पूछे। उन्होने कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहें। डाकघर आने वाले ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होने कहा कि डाकघर को अब पहले से अधिक हाईटेक कर दिया गया है। बैंकों में दी जाने वाली सभी सुविधाएं डाकघर में भी हैं। उन्होने कहा कि ग्राहकों को सभी सुविधा मुहैया करायी जायें। उन्होने कहा कि काम में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर डाक अधीक्षक समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें