AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 7 अप्रैल 2019

डीएम ने चालीस बच्चों को पोलियो ड्राप पिला किया शुभारम्भ

फतेहपुर, शमशाद खान । सघन पल्स पोलियो चरण में रविवार को प्राथमिक विद्यालय खेलदार में बूथ दिवस का फीता काटकर 0-05 वर्ष तक के 40 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुभारंभ किया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को अपने निकटतम बूथ पर लाकर पोलियो की दवा पिलायें। जिससे बच्चे इस घातक बीमारी से बच सके। 
जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलियो की खुराक शत प्रतिशत पिलाये और डाटा फीडिंग का कार्य शाम तक हर हाल में कर दें। एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में बच्चो को पोलियो की दवा शत प्रतिशत पिलाये। इसके अलावा बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन में भी दावा पिलाई जाये। उन्होने बताया कि रविवार के चरण में 4,37000 (चार लाख सैतीस हजार) लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक से आच्छादित किया जाये। जनपद में 1280 बूथ बनाये गए है। घर-घर टीम कल (आज) से 12 अप्रैल तक भ्रमण करेगी। इसके दौरान छूटे हुए बच्चों को दवा पिलायेंगे। इसके अलावा 45 ट्रांजिट टीमें, 39 मोबाइल टीम एवं 872 पर्यवेक्षक एवं 56 सेक्टर चिकित्साधिकारियों को कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु तैनात किए गए है। बूथ के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलाई जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 उमाकांत पाण्डेय ने पल्स पोलियो कार्य मे लगे अधिकारियो कर्मचारियों एवं टीम कार्मिको को सचेत किया है कि पल्स पोलियो अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी कर्मचारी की होगी। इस अवसर पर डॉ0 सुरेंद्र प्रकाश जौहरी, सीएमएस महिला डॉ0 रेखा रानी, डॉ0 आफाक अहमद एवं यूनिसेफ, डब्लूएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट