AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

भक्तों ने किया स्कन्दमाता का श्रंगार, बांटा प्रसाद

फतेहपुर, शमशाद खान । चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन भी सुबह से ही भक्तों की टोलियों ने माता के दरबार में पहुंचकर पांचवे स्वरूप स्कन्दमाता का भव्य श्रंगार किया। मन्दिरों माॅ दुर्गा केे दर्शन के लिये भक्तों की भीड़ जमा रही। जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय रहा। आरती के बाद मन्दिरों में जुटे भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं महिलाओं ने ढोल की थापों व मंजीरों की धुन में देवी मां के गीत गाकर मां की आराधना की।
बुधवार को माॅ दुर्गा के पांचवें स्वरूप की आराधना की गयी। बताते है कि मां दुर्गा की पांचवीे शक्ति स्कन्दमाता है। भगवान स्कंद की माता होने के कारण ही उन्हें स्कन्दमाता कहा जाता है। मान्यता है कि सूर्यमण्डल की अधिष्ठात्री देवी होने के कारण उनकी मनोहर छवि पूरे ब्रहम्मांड में प्रकाशमान होती है। मांॅ के इस स्वरूप के दर्शन पूजन को लेकर सभी मन्दिरों में सुबह व देर रात तक भक्तों का जमावड़ा रहा। शहर सहित ग्रामीणांचलों के दुर्गा मन्दिरों में भक्ति गीत बजाये जाते रहे। जिनकी गूंज से इलाका गूंजता रहा। वहीं पूजा अर्चना व आराधना के समय मां की जय-जयकार से वातावरण भक्तिमय रहा। दर्शन के लिये दोंनों पहर मन्दिरों में महिलाओं व पुरूषों की भारी भीड़ रहीं। घंटों लाइन में लगकर भक्तों ने मां स्कन्दमाता की पूजा अर्चना की। मन्नत मानने वाले भक्तों ने मन्नत पूरी होने पर प्रसाद वितरित किया। वहीं व्रत रखने वाले भक्तों ने पूरी आस्था के साथ मां की आराधना की। पूजा अर्चना व आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। यही सिलसिला दूसरे पहर भी जारी रहा। नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित मन्दिरों में भक्ती गीतों से नगर का माहौल भक्तिमय रहा। माॅ शेरावाली के जयकारों से पूरा नगर गूंजता रहा। नवरात्र के पांचवे दिन देवी भक्तों ने अपने-अपने घरों में कन्याओं को भोजकर कराकर मां की आराधना की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट