AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

फतेहपुर शमशाद खान । लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जिले में आगामी छह मई को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी जानी है। दस अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। जिससे जिले में चुनाव पूरे शबाब पर है। राजनीतिक दलों के घोषित प्रत्याशियों द्वारा चुनाव कार्यालय भी खोले जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को शहर के ताम्बेश्वर नगर में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के चुनाव कार्यालय का विधि-विधानपूर्वक उद्घाटन किया गया। 
भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है। शनिवार को उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें प्रत्याशी के साथ-साथ पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त, कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, करण सिंह पटेल ने शिरकत की। हवन-पूजन करके साध्वी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात भाजपा प्रत्याशी ने कई इलाकों का दौरा कर मतदाताओं के बीच माहौल बनाने का काम किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, डा0 देवाशीष पटेल, राम प्रताप गौतम, अन्नू श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी, नीलिमा सिंह चैहान, अपर्णा सिंह गौतम, कविता रस्तोगी, सुनिधि तिवारी, ज्योति प्रवीण, धनंजय द्विवेदी, कुलदीप भदौरिया, शिव प्रताप सिंह, अर्चना त्रिपाठी, विजय प्रताप सिंह, नीरज सिंह, पंकज मिश्रा, आशीष मिश्रा, मधुराज विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट