AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

पल्स पोलियो जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झण्डी

फतेहपुर शमशाद खान । जिला चिकित्सालय प्रांगण से पल्स पोलियो रैली रवाना करते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि पल्स पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए सभी को एकजुट होकर नवजात बच्चों को खुराक पिलाना है। उन्होने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। अपने-अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पोलियो खुराक अवश्य पिलायें। रैली विभिन्न मार्गों में भ्रमण करते हुए पुनः जिला चिकित्सालय आकर समाप्त हुयी। 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सघन पल्स पोलियों का सदर अस्पताल परिसर में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने फीता काटकर एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, एएनम, आशा, आदर्श प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेलदार, मुराईनटोला, पूर्व प्राथमिक विद्यालय रस्तोगीगंज, प्राथमिक विद्यालय आबूनगर एवं डा0 बी0आर0 अम्बेडकर शिक्षा सदन के बच्चे शामिल रहे। रैली जिला अस्पताल से बिन्दकी बस स्टाप सैय्यदबाड़ा, महात्मा गांधी प्राथमिक विद्यालय होते हुए जिला अस्पातल में समाप्त हुई। बताते चलें कि कल (आज) बूथ दिवस में 1280 बूथो के माध्यम से पल्स पोलियों की दवा पिलाई जायेगी। ग्यारह से पन्द्रह मार्च तक घर-घर टीम दिवस व 18 मार्च को बी टीम एक्टीविटी सम्पादित की जायेगी। अभियान के लिए 45 ट्राजिंट, 39 सचल दल व 272 पर्यवेक्षक तथा घर-घर टीम दिवस में 872 घर-घर टीम, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लगाया गया है। बूथो मे पल्स पोलियों की दवा प्रातः 9 बजे से  4 बजे तक पिलाई जायेगी। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, सभासद एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि बूथ दिवस पर सहयोग करके जीरो से पाॅच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलाने में अपना सहयोग करे ताकि कोई भी बच्चा छूटने न पाये ताकि इस लाईलाज बीमारी को भगाया जा सके। उन्होने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। जब बच्चे ही सुरक्षित नही होगे तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमाशंकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डा0 रेखारानी के अलावा अस्पताल के सभी चिकित्सक, स्टाफ मौजूद रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट