फतेहपुर शमशाद खान । जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को जनपद के सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई। प्रवेश परीक्षा के दौरान परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिये केंद्रों में व्यवस्थापको के अलावा पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गयी थी। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में शिक्षा विभाग का अफसर निरन्तर केंद्रों का भृमण कर निरिक्षण करते रहे। केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिये भारी पुलिस बल तैनात रहा।
जनपद के सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर अपराह्न 11 बजे से शुरू हुई। परीक्षा के दौरान छात्र छात्राओं की दिक्कतों को देखते हुए बिन्दकी तहसील के सर्वोदय इण्टर कालेज, सर्वोदय बालिका इण्टर कालेज गोपालगंज, पुरुषोत्तम इण्टर कालेज खजुआ, इण्टर कालेज अमौली, आदर्श इण्टर जहानाबाद, गांधी स्मारक जहानाबाद, जनता इण्टर कालेज गाजीपुर, इण्टर कालेज बहुआ, नेहरू इण्टर कालेज बिन्दकी, खागा तहसील के एचएन बहुगुणा इण्टर कालेज हुसैनगंज, आशा सिंह बालिका इण्टर कालेज सरस्वती बाल मन्दिर, सुखदेव इण्टर कालेज, भानुमति इण्टर कालेज थरियांव, सदर तहसील के राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महर्षि विद्या मंदिर इण्टर कालेज केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिये परीक्षा केंद्रों पर अलग से व्यवस्थापकों की नियुक्ति की गयी थी। वहीं पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई थी। परीक्षा के दौरान के शिक्षा विभाग के अफसरो द्वारा केंद्रों का जायजा लिया जाता रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें