फतेहपुर शमशाद खान । बेरोजगार युवाओं के लिए रोजहार का सुनहरा अवसर बनकर आयी युवा सिक्योरिटी सर्विस का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि सदर तहसील आज विदुषी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर तहसीलदार विदुषी सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के युवाओं द्वारा बेरोजगारों को रोजगार दिलाये जाने के लिए किया गया प्रयास सराहनीय है। संचालक कंचन मिश्रा ने कहा कि उनकी एजेंसी के माध्यम से बेरोजगार युवा सिक्युरिटी गार्ड, कंप्यूटर आपरेटर, डाटा एंट्री आपरेटर समेत कई पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। इस मौके पर डायरेक्टर रवि प्रताप सिंह, संचालक कंचन मिश्रा, शिव प्रताप सिंह, अनुराग मिश्रा, रूपम मिश्रा, विकास श्रीवास्तव मोनू लाला, समेत बाड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें