AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

प्रत्याशी का किया गया स्वागत

कानपुर नगर,  हरिओम गुप्ता - अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे के निवास पर सपा व बसपा गठबन्ध प्रत्याशी राम कुमार का भव्य स्वागत करते हुए मालाओं से लाद दिया गया तथा फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
             कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष सपा मोईन खान ने कहा कि सपा की नतियों और योजनाओं को हर तपके के लोगों को लाभ मिला है और इस लिए आज बस्तियों में खुशी का माहोल है। दीपक खोटे ने बताया कि मात्र गठबंध नही एक ऐसा विकल्प है जो संविधान की रक्षा कर सकता है जो लेकतंत्र को बचा सकता है। इस अवसर पर संजय सिंह, मिंटू यादव, आशू खान, कुलदीप यादव, विरूण मिश्रा, दीपा यादव, मालू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट