कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - सेबी द्वारा आॅनलाइन मांगे जा रहे रिफंड आवेदन में हो रही तकनीकी एवं व्यावहारिक समस्याओं के संदर्भ में पीएसीएल पीडितों ने कमिशन को ज्ञापन सौंपा। पीएसीएल भवन मालरोड से सैकडों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए पीडित मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंप मांग की कि भुगतान हेतु आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया में हो रही समस्या को देखते हुए कम्पनी के शाखा कार्यालय खुलवाकर पूर्व की तरह सीधे आवेदन जमा कराये जाये ताकि लोगों को उनकी गाढी कमाई अतिशीघ्र प्राप्त हो सके।
विकास त्रिपाठी ने बताया भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड ने पीएसीएल कं0 को यह कतहे हुए बन्द करने का आदेश किया था कि कं0 ग्राहकों को एग्रीमेट की शर्तो के अनुसार तीन माह में उनके पैसे का भुगतान करे। लेकिन आज क पीएसीएल के पीडित निवेशक दर-दर भटक रहे है। विकास ने बताया धरना प्रदर्शन तथा सभी राजनैतिक आलाओं को ज्ञापन भेजे गये। बताया तब पूरे देश से एक करोड 43 लाख आवेदन सेबी को प्राप्त हुए थे जिमसें मात्र एक लाख 13 हजार लोगों को भुगतान प्राप्त हुआ अन्य का कुछ भी पता नही चला। कहा आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अनेक तकनीकी एवं व्यावहारिक समस्याये आ रही है। सेबी की साइट का भी भरोसा नही, लजोगों के पास पूरी रसीदें भी नही है। पूर्व में कं0 केवल पहली और आखिरी रसीद लेकर भुगतान करती आ रही है। पेनर्काउ भी समस्या है। मांग की गयी कं0 के शाखा कार्यालय खुलवाकर उसी तरह आवेदन किये जाये जैसे कम्पनी लेती थी जिससे दस्तावेजों की त्रुटिया भी ठीक होती रहेगी। कहा हमे अपने धन पर ब्याज तो दूर मूलधन मिलने में भी संदेह है। पूर्ण ब्याज के साथ भुगतान कराने की मांग की। बताया सेबी के अनुसार कं0 की सम्पत्ति दस हजार करोड रू0 भी नही है जो भ्रम में डलाने वाला है। निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान कराया जाये। इस अवसर पर मनोज अग्रवाल, जेएस शुक्ला, विकास त्रिपाठी, डा0 दीप शुक्ला, रामश्री, रामशंकर, मो0 नसीम आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें