AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

मनाई गयी निषादराज गुह व महर्षि कश्यप जयंती

कानपुर नगर,  हरिओम गुप्ता - निषाद राज गुह एवं महर्षि कश्यप जयंती समारोह समिति द्वारा निषाद पार्क, गंगा बैराज में निषाद राज गुह एवं महर्षि कश्यप जयंती पर विशाल मेले का आयोजन किया गया, जो बिइॅर के महनत सीताराम दास द्वारा दीप प्रज्जवल के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह लोधी डिप्टी कमिश्नर, इनकम टैक्स के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्रो को पुरस्कृत किया गया तथा नेशनल धवक आदित्य निषाद, महिला कुश्ती में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रश्मि निषाद, आकांक्षा निषाद एवं  क्रिकेट खेल में चयनित उदयराज निषाद को सम्मानित किया गया।
             वहीं शिखा क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रधानाचार्य जय करन निषाद व वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया लाल निषाद को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा हमारे धार्मिक ग्रन्थ रामयण के अनुसार निषादराज गुह करूणा, समर्पण व त्याग की प्रतिमूर्ति थे। शिक्षा पर बल देते हुए कहा सभी अपने बच्चों को अवश्य पढाये, शिक्षा से ही समाज को सर्वोच्च स्थान तक पहुंचाया जा सकता है। राम नारायण निषाद ने कहा इस समाज को अभी तक आपेक्षित हक नही मिल सका है। रमेश वर्मा एकलव्य ने कहा समाज के महापुरूषों का इतिहास को भावी पीएी को अवगत कराना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होेन समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि हमें दूसरे की बुराई नही करनी चाहिये। कहा जिस दिन हम आपस में रिश्तेदार हो जायेंगे उस दिन हम सबसे अग्रिम पंक्ति में खेडे होगे। अध्यक्ष कर रहे सुखलाल निषाद ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन राम सजीवन षिाद ने किया तथा कार्यक्रम में पन्ना पाल कश्यप, महावीर प्रसाद निषाद, आयोजक महेन्द्र निषाद, बृजनारयण, सिपाहीलाल, राजेश राजपूत, राजकुमार, श्याम लाल निषाद, आकाश वर्ता, मुकेश कश्यप, प्रहलाद कश्यप, सुनील वर्मा, अवधेश, गगन, आजीत आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट