AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

एसआई वंदना ने दी अवांछनीय तत्वों से निपटने की सलाह

गोहावर में निकाली महिला सुरक्षा जागरूकता रैली 

बिजनौर/राजा का ताजपुर, संजय सक्सेना। क्षेत्र के गांव गोहावर कन्या इंटर कॉलेज गोहावर में महिला सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नूरपुर थाने की सब इंस्पेक्टर वंदना रस्तोगी ने कहा  कि
हमारी बच्चियों को कभी-कभी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बच्चों को सुरक्षा की जानकारी दी। बालिकाओं को डायल 100, महिला हेल्पलाइन 181,  वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090 के अलावा अन्य जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थितियों में इन नंबरों पर कॉल करके पुलिस सुरक्षा ले सकते हैं। अब छात्राओं व महिलाओं  को कोई भी परेशानी उठाने की जरूरत नहीं है, यदि कोई मनचला परेशान करता है , तो वह उसे नजरअंदाज ना करें बल्कि इन नंबरों का इस्तेमाल करें और पुलिस को सूचना दें। पुलिस 4 से 5 मिनट में आपके पास पहुंच जाएगी। कुछ स्कूलों के सामने मनचले टाइप के लड़के इधर उधर घूमते फिरते रहते हैं, आने-जाने वाली छात्राओं पर अश्लील हरकतें करते हैं और छेडख़ानी करने से भी बाज नहीं आते।  शासन, प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए शहर-शहर, गांव-गांव स्कूलों में जाकर बच्चों को इन सब बातों की जानकारी दे रहे हैं, ताकि हर स्थ्िित का मुकाबला किया जा सके। इस अवसर पर थाने से आंचल, नेहा कुमारी, शबनम जहां, सिपाही मोहम्मद फैयाज अहमद, पुष्पा रानी सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट