बिजनौर/धामपुर, संजय सक्सेना। प्रियंका मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जादूगर इंतजार पाशा अमरोही ने बच्चों के मनोरंजन के लिए मैजिक शो का आयोजन किया। मैजिक शो में जादूगर ने विभिन्न करतब दिखाकर
बच्चों को आश्चर्यचकित कर दिया जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर में आयोजित मैजिक शो में जादूगर ने विभिन्न प्रकार के जादू दिखाए, जैसे खाली थैले से फूलों का हार निकालना, खाली डिब्बे में तीन रुमाल डालकर राष्ट्रीय ध्वज निकालना आदि को देखकर बच्चों ने बहुत मनोरंजन किया। जादूगर पाशा ने बच्चों को जादू की कुछ ट्रिक सिखाईं। बच्चों से कहा कि जादू केवल मनोरंजन के लिए होता है यह कोई चमत्कार नहीं है। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें