AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

नाराज दामाद ने मारी गोली, सास गंभीर हालत में मेरठ रेफर

बिजनौर, संजय सक्सेना। कोतवाली देहात कस्बे में एक युवक ने अपनी सास को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला की हालत चिंताजनक है। उसे जिला अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर किया गया है।  
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के मोहल्ला शेखान निवासी अब्दुल रशीद की पुत्री गुलनाज की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व धामपुर क्षेत्र के ग्राम बगदाद अंसार में सलीम नामक युवक से हुई थी। लगभग तीन माह पूर्व पति-पत्नी में तलाक हो गया। तब से गुलनाज मायके में ही रह रही थी। सलीम का कहना है कि उसने गुलनाज को तलाक नहीं दिया, जबकि गुलनाज बताती है कि उसे तलाक दे दिया गया है। आरोप है कि इसी विवाद के कारण बुधवार की रात को लगभग 10 बजे अब्दुल रशीद का दामाद सलीम अपने एक साथी के साथ ससुराल आया और अपनी सास नूरजहां पर गोली चला दी। उसने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाईं। एक गोली नूरजहां के पेट में लगी। गोली चलने की आवाज से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मौके पर लोग एकत्र हो गये। आनन-फानन में घायल नूरजहां को कोतवाली देहात पीएचसी में भर्ती कराया गया। उसे पीएचसी से जिला अस्पताल और फिर जिला अस्पताल से मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट