इफ्फको के तत्वावधान में रोपित किए पौधे
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। इफ्फको के तत्वावधान में आयोजत वृक्षारोपण कार्यक्रम में निदेशक बलवीर सिंह आदि ने नीम, पीपल, आम के पौधे रोपित किए। इसके पूर्व पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि इफको के सहयोग से प्रदेश स्तर पर ढाई लाख पौधे रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में जनपद में एक हजार पौधरोपण का
लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो समाज केे सहयोग से रोपण होगा। इफ्फको के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा किसानों को लाभ देते हुए डीएपी का मूल्य 14 सो रुपए से घटा कर 13 सौ रुपए कर दिया गया है। किसान डीएपी खरीदते वक्त 13 सो रुपए मूल्य ही अदा करें। मृदा की उर्वरा शक्ति नष्ट न हो यथावत बनी रहे इसके लिए इफको अब नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन किया जाता है। नीम की निंबोली 15 रुपए किलो की दर से किसानों से क्रय करने का काम भी इफ्फको संस्था कर रही है। जिससे किसान की आय में वृद्धि हो रही है। वृक्ष प्रकृति की अमूल्य संपदा हैं। जिसे यथावत बनाए रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। प्राय देखा जाता है कि लोग वृक्षारोपण तो करते हैं परंतु उनका संरक्षण करने में रुचि नहीं लेते। इसके लिए स्वयं प्रयास करना चाहिए। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह प्रतिवर्ष एक पौधे को गोद ले। जिससे प्राकृतिक में वृक्षों का संतुलन बना रहे। इसके लिए युवाओं को दृढ़ संकल्पित होने की आवश्यकता है कि वह वृक्षारोपण और उसका संरक्षण एक पौधा प्रतिवर्ष का संकल्प लें। इस मौके पर प्रेमसागर दीक्षित, प्रवीण सिंह, केके राव, राम सागर चतुर्वेदी, इफ्फको क्षेत्रीय प्रबंधक शिवम तिवारी, हरिओम जयसवाल, दुर्गेश, शुभम राय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें