AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 28 जुलाई 2019

नगरपालिका स्योहारा की ओर से कांवडियों को बांटे फल

बिजनौर, स्योहारा, संजय सक्सेना। नगर पालिका द्वारा कांवडिय़ों को फलों का वितरण किया गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एपी पांडेय व चेयरमैन पुत्र सनी अख्तर ने अपनी पूरी टीम के साथ कांवडिय़ों के शिविर में पहुंचकर विश्राम कर रहे एवं मार्ग से गुजर रहे कांवडिय़ों को फलों का वितरण किया । इस दौरान चैयरमेन पुत्र ने कहा कि हरिद्वार से जल लेकर आ रहे शिवभक्तों की सेवा का जो मुझे सौभाग्य मिला है, वह ऊपर वाले की देन है । सभी शिविरों पर पहुंच कर अधिशासी अधिकारी ने शौचालयों एवं पानी की व्यवस्था को देखा और कड़े  दिशानिर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कांवडिय़े को कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़े । इस दौरान उनके साथ रजत रस्तोगी , छात्र नेता पियुष रस्तोगी, राहुल शर्मा, सभासद नसीम जफर, विजयपाल सिंह ,बदर खान आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट