AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

स्वच्छता मैराथन में छात्र-छात्राओ को दी गई जानकारी

श्री कृष्णा आईडियल हाईस्कूल पल्हरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बांदा, कृपाशंकर दुबे । गुरूवार को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान के द्वारा श्रीकृष्णा आईडियल हाईस्कूल में स्वच्छता मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को साफ-सफाई से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियों से अवगत कराया गया। बताया गया कि पालीथीन एक ऐसी घातक वस्तु है, जो मानव जीवन के लिये खतरा बनती जा रही है। इसका उपयोग हम ही करते है और हमे ही इसको बंद करना है। हम जब तक सजग नही होंगे, स्वच्छता की हमारी शपथ पूर्ण नही होगी। आज वायुमण्डल प्रदूषित हो रहा है, क्योंकि हम वृक्षो का कटान कर रहे है। इसी कारण से हमे शुद्ध हवा नही मिल पा रही है।
स्वच्छता मैराथन में अव्व्ल प्रतिभागी पुरस्कार के साथ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने कही। विशिष्ट अतिथि शिव प्रसाद गुप्त ने कहा कि हमे किसी से कुछ भी कहने की आवश्यकता नही होगी। यदि हम खुद ही साफ सफाई रखेंगे। कूडा कूडादान में डाले। कपड़े से बने झोलों का उपयोग करें। अखिल भारतीय सेवा संस्थान की प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर प्रशंसा गुप्ता ने कहा कि खासकर महिलायें यदि स्वच्छता के बारे में जागरूक रहेगी तो घरों में गंदगी नही फैलेगी। बच्चों को हमेशा साफ कपड़े पहनाकर ही विद्यालय भेजे। बच्चों के नाखून व बाल समय समय पर कटवायें। स्कूल के प्रबंधक जे पी यादव ने कहा कि बच्चों को हमेशा यह शिक्षा देना चाहिये कि कूडा करकट को इधर उधर नही फेंकना चाहिये। हरे वृक्षों को नही काटना चाहिये। संस्थान के निदेशक अरूण कुमार ने कहा कि स्वच्छता पखवाडा में आज अपने आस पास अपने आस पास के वातावरण को साफ रखना चाहिये। कार्यक्रम समन्वयक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि परिवार बाले बच्चों की बाते ज्यादा मानते है, इसलिये यह कार्यक्रम बच्चों को जागरूक करने के लिये किया जा रहा है। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि जब हम साफ व स्वच्छ रहेंगे और सफाई रखेंगे तभी हम दूसरों से सफाई के लिये कह पायेंगे। कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता पखवाडा में आज स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया। जिस प्रतियोगिता में विद्यालय के 20 बच्चों ने प्रतिभग किया। निर्णायक मण्डल में बाबूलाल शर्मा व प्रशंसा गुप्ता, अरूण कुमार ने वर्षा पटेल को प्रथम, जान्हवी को द्वितीय तथा कृणान्जली को तीसरा तथा कुमारी मोनिका साहू को सात्वना पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। इस कार्यक्रम में योगेन्द्र कुमार, नीरज कुशवाहा, मोनिका साहू, पूनम, श्रृद्धा कुशवाहा, जोया, मानसी, पवन कुमार, हिमांशू, निहाल सिंह, शिखर पाण्डेय, अंशू साहू, प्रिन्स, शिवम सिंह आदि के साथ लगभग 125 छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट