AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर किया वृक्षारोपण

शहर के नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कार्यक्रम में की सहभागिता

बांदा, कृपाशंकर दुबे । कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष होने की पूर्व संध्या पर वीर जवानों को श्रृंद्धाजलि अर्पित करते हुये और उनके शौर्य को याद करते हुये अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगों ने शहर के नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज में वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। साथ ही संगठन की महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
नगर पालिका बालिका इंटर कालेज में पौधरोपण करतीं क्षत्रिय महासभा की पदाधिकारी 
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्टीय उपाध्यक्ष हीरा सिंह भदौरिया तथा महिला प्रकोष्ठ की बुन्देलखण्ड अध्यक्ष साबित्री सिंह सिसौदिया की अध्यक्षता में तथा आकांक्षा सिंह, बंदना सिंह के विशेष सहयोग से नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज के प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पादित किया गया। जिसमें संगठन की क्षत्राणि बहनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। साबित्री सिंह सिसौदिया ने कहा कि वृक्षो से हमे आक्सीजन, जल, ईंधन एवं औषधियां मिलती है। जिससे सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिये। बुन्देलखण्ड प्रभारी मंजूषा सिंह ने कहा कि वृक्षो से पर्यावरण संरक्षित होता है। छाया सिंह ने बताया कि वृक्ष हमारी धरती के आभूषण है, इनका संवर्धन बहुत आवश्यक है। बुन्देलखण्ड उपाध्यक्ष आकांक्षा सिंह ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करिने के लिये वृक्षारोपण जरूरी है। डा. सीमा सिंह बुन्देलखण्ड महासचिव ने कहा कि वृक्ष अनादिकाल से मानव के संरक्षक रहे है। सीता सिंह मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि मानव के अस्तित्व के लिये वृक्षों का होना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में रानी सिंह, अर्चना सिंह, सोनम सिंह, निशा सिंह, ऋषिका सिंह, अल्का सिंह, शिवांगी गौतम,, पूजा सिंह, प्रतिभा सिंह, शीला सिंह ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा क्षत्राणि बहनों ने स्कूल की छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्व पर जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट