भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बांदा, कृपाशंकर दुबे । भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी जिला कौंसिल बांदा के पदाधिकारियों ने सोनभद्र जिले के आदिवासियों के नरसंहार व बिजली की बढी हुई दरों व माब लिचिंग की बढ रही घटनाओं को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान भाकपा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन भी किया।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए भाकपा पदाधिकारीगण |
डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में भाजपा के डा. रामचन्द्र सरस ने बताया कि सोनभद्र के उम्मा गांव में मारे गये दस आदिवासी परिवारों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये मुआवजा दिया जाये और विवादित भूमि में आदिवासियों को भूमि का मालिकाना हक दिया जाये। जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो सके। इसके अलावा बिजली की बढी हुई दरों को तत्काल वापस किया जाये। क्योंकि प्रदेश में लगातार बिजली की कीमते बढती जा रही है। जबकि अन्य राज्यों में बिजली इतनी मंहगी नही है। साथ ही पूरे देश में माबलिचिंग की घटनाओं को रोंकने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये और दोषियों को कडी सजा दी जाये। इसके अलावा उन्होने बुन्देलखण्ड में आर्थिक संकटों के चलते लगातार किसानों की आत्महत्याओं को रोकने के लिये समस्त कर्ज माफ करते हुये बढती हुई मंहगाई के अनुपात से कृषि उपज का दाम बढाया जाये। बुन्देलखण्ड में पलायन रोकने के लिये बांदा कताई मिल बरगढ ग्लास फैक्ट्री को चालू किया जाये और देश की परिसम्पत्तियों का निजीकरण रोका जाये। भूमि सुधार के लिये नये कानून बनाये जाये। इस दौरान भाकपा के श्यामसुन्दर राजपूत, विद्यानन्द शुक्ल, देवीदयाल, अवधेश सोनी, अच्छे अली आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें