उमरी गांव में किया गया बाल दिवस अधिनियम शिविर का आयोजन
बांदा, कृपाशंकर दुबे । बबेरू तहसील क्षेत्र के उमरी गांव में गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बाल दिवस अधिनियम 2012 की जानकारी के लिये शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अन्दर में सिविल जज बबेरू एवं उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
दिया गया।
गुरूवार को उमरी गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बाल दिवस अधिनियम 2012 की जानकारी लोगों को देने के लिये शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों व बच्चों को अधिनियम से जुडी विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। शिविर की समाप्ति पर कार्यक्रम स्थल में सिविल जज बबेरू की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण से सम्बंधित अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान पीएलबी प्रदीप साहू के अलावा गांव के भारी संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें