बिजनौर, संजय सक्सेना। मंडावली मौज्जमपुर मार्ग पर थाना किरतपुर क्षेत्र मे मालन नदी का पानी रोड पर
आया। पानी मे एक बाईक सवार फंसा। बाईक बह गई, बाईक सवार एक पेड़ के सहारे पानी मे फंसा है। दूसरा क्षेत्र होने के बावजूद मंडावली पुलिस मौके पर पहुंची और उसको बचाने का प्रयास किया। पानी का बहाव अधिक होने के कारण परेशानी आ रही है। इसी जगह एक ट्रेक्टर भी बह गया, उस पर सवार दो लोगो ने तैर कर अपनी जान बचाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें