AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

मालन नदी में बाइक बही, सवार पेड़ से अटका

बिजनौर, संजय सक्सेना। मंडावली मौज्जमपुर मार्ग पर थाना किरतपुर क्षेत्र मे मालन नदी का पानी रोड पर
आया। पानी मे एक बाईक सवार फंसा। बाईक बह गई, बाईक सवार एक पेड़ के सहारे पानी मे फंसा है। दूसरा क्षेत्र होने के बावजूद मंडावली पुलिस मौके पर पहुंची और उसको बचाने का प्रयास किया। पानी का बहाव अधिक होने के कारण परेशानी आ रही है। इसी जगह एक ट्रेक्टर भी बह गया, उस पर सवार दो लोगो ने तैर कर अपनी जान बचाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट