AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

बुन्देली सेना के साथ जुटे सिंचाई विभाग के मजदूर

अब तक निकल चुकी करीब तीन हजार बोरियां

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष के अभियान में सिंचाई विभाग ने एक दर्जन मजदूरों को लगाकर लगभग ढाई से तीन हजार बोरियां मंदाकिनी नदी से निकाली गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 15 दिन तक अभियान चलने पर ही पूरी बोरियां निकाली जा सकेगी।

जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि रामघाट में सीढ़ियों के निर्माण के दौरान हजारों की तादाद में बालू व मिट्टी भरी बोरियां लगाई गई थी। जिन्हें निकाला नहीं गया था। लगभग 20 से 25 हजार बोरियां नदी में पडी है। जिसे निकालने के लिए बुन्देली सेना ने अभियान चलाया। बीते दिनो से सिंचाई विभाग एक दर्जन मजदूरों के साथ जुट गया है। रामघाट के नाविकों की माने तो नदी के अंदर बोरियों के चट्टे पडे हैं। अनवरत 15 दिनों तक मजदूर लगे रहेंगे तो बोरियां निकाली जा सकती हैं। अभी तक नदी से लगभग ढाई से तीन हजार बोरियां बाहर की जा चुकी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट