AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

धूमधाम से मनाई जायेगी तुलसी जयंती: डीएम

जयंती समारोह के संबंध में हुई बैठक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तुलसी जयंती राजापुर में मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीरामचरित मानस की रचना करने वाले गोस्वामी तुलसीदास की जयंती सात अगस्त को उल्लास के साथ मनायी जाये। जिनके रचित ग्रंथ का पाठ घर-घर में हो रहा है। इससे लोगों के मन में धार्मिक प्रवृत्ति पैदा होती है। ऐसे महापुरूष की जयंती धूमधाम से मनायी जानी चाहिए। कार्यक्रम एक यादगार बने ओर लोगों को इससे ज्ञान प्राप्त हो। राजापुर में तुलसी स्मारक सभा की जो दुकानें बनी हैं उसके संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना न हो ऐसा कोई हल निकाल कर दुकानों का किराया लिया जाये। इस संबंध में अधिवक्ता से विधिक सलाह ली जाय। कहा कि प्रेम प्रकाश के साथ प्रेम भूषण को भी आमंत्रित करें। जिससे कार्यक्रम उच्च कोटि का हो। तुलसीदास के जीवन वृत्त पर एक निबंध प्रतियोगिता भी विद्यालयों में आयोजित करायी जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा, उप जिलाधिकारी कर्वी इन्दु प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस रजनीश यादव, पंकज अग्रवाल, केशव शिवहरे, डा संतोष मिश्रा सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट