क्षेत्र के टाॅप टेन अपराधियों के नाम की लगेगी चैराहो पर होल्डिंग
कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी लगातार अपराधों की रोक-थाम के लिए अपराधियों के साथ सख्ती बरत रही है। शहर में लगातार बदमाशो को मुठभेंड में पकडा जा रहा है। दूसरी तरफ कानपुर पुलिस ने एक और नया पैतरा अपनाया है जिससे शहर में अपराधिक बेनकाब होगा।
अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाने के लिए कानपुर की पुलिस ने एक नया तरीका अपनाया है। अब हर अपराध करने वालो का चेहरा बेनकाब किया जायेगा और इसकी शुरूआत भी पुलिस ने कर दी है। काकादेव थाना क्षेत्र के टाॅप टेन के अपराधियों के नाम होल्डिंग में सजाकर चैराहे पर लगा दी गयी है। ऐसा करने से अब जनता भी यह जान सकेगी कि अपराधी कौन है, क्या अपराध करता है और कहां रहता है। माना जाता है इससे आम जनता को भी अपराधियों के विषय में जानकारी होगी और उन्हे आसानी से पहचाना जा सकेगा। वहीं इसी प्रकार की कार्यवाही शहर के हर चैराहो पर करने की तैयारी है। बताया जाता है कि यदि किसी क्षेत्र में होने वाले अपराधो की श्रेणी में बदमाश टाॅप टेन की श्रेणी में आयेगे तो उनकी फोटो हर चैराहे पर लगेगी ओर समाज के सामने बदमाशों का चेहरा बेनकाब होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें