AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

बिजली समस्या को लेकर भाकियू ने एसई कार्यालय घेरा

एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त 

फतेहपुर, शमशाद खान । जिले भर में उत्पन्न विद्युत समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत के कार्यालय का घेराव कर पंचायत लगाई। भाकियू के तेवरों को देखते हुए कार्यालय का स्टाफ सहमा-सहमा दिखा। धरने की उग्रता की जानकारी पर उपजिलाधिकारी सदर राहुल कश्यप विश्वकर्मा व पुलिस उपाधीक्षक नगर केडी मिश्रा धरना स्थल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देकर पंचायत को समाप्त करवा दिया। 
Add caption
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अगुवई में बड़ी संख्या में किसानों ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत के कार्यालय का घेराव कर पंचायत लगाई। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि जिले में पर्याप्त बिजली आपूर्ति शासनादेश के मुताबिक न होने से किसानों की खेती चैपट हो रही है। जिले के अधिकांश पावर हाउस ओवर लोड हैं। जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। उन्होने ओवर लोड को कम करने के लिए पावर हाउसों की क्षमता में वृद्धि किये जाने की मांग की। ताकि बिजली समस्या का निदान हो सके। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को सम्बोधित उप जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में पावर हाउसों में क्षमता वृद्धि करने, जले हुए ट्रान्सफार्मरों को तत्काल बदलवाने, खागा में किशनपुर फीडर की दयनीय हालत है जिससे त्रिलोचनपुर, टेसाही बुजुर्ग, टेसाही खुर्द, यशवंतखुर्द, बखरना, सेठियानी आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित है। इस समस्या के समाधान के लिए टेसाही खुर्द व सेठियानी गांव के बीच पावर हाउस की स्थापना कराने, बकायेदार विद्युत बिल के किसानों के कनेक्शन न काटने, बहुआ पावर हाउस के समस्त फीडरों से बाधित आपूर्ति को बहाल करने के लिए बरूहा, करसवां व गौरी बंधवा के बीच दो वि़द्युत पावर हाउस का निर्माण कराने तथा असोथर पावर हाउस के सभी फीडरों की जर्जर लाइनों को दुरूस्त कराने की मांग शामिल है। जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि ज्ञापन में इंगित मांगों की पूर्ति नहीं की गयी तो समय सीमा समाप्त होने पर जिला मुख्यालय पर महापंचायत लगाई जायेगी। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अशोक गुप्ता, दीपक गुप्ता, राम सहाय पटेल, दीपेश सिंह, राकेश सिंह, सचिन, छोटेलाल, नवल सिंह सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट