प्रक्रिया पूरी होते ही जारी कर दिये जायेंगे गोल्डेन कार्ड-संजीव सिंह
बेटा-बेटी में अंतर न कर समान अधिकारों से मजबूत नागरिक बनायें
फतेहपुर, शमशाद खान । राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, दिव्यांग एवं आयुष्मान भारत योजना का कैम्प जिलाधिकारी संजीव सिंह की उपस्थिति में विकास खण्ड असोथर के क्षेत्र पंचायत भवन में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कैम्प के माध्यम से उक्त योजनाओं के नये एवं संसोधित फार्म जो लाभार्थी से प्राप्त होते हैं उनकोे रजिस्टर पर अंकित किया जाये। जिन लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम है वह परेशान न हों उन्हें आवास जरूर मुहैया कराये जायेंगे। उन्होने कहा कि 27 जुलाई को भी कैम्प आयोजित होगा। इस कैम्प में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के फार्म भरकर लाभान्वित हों।
कैम्प को सम्बोधित करते जिलाधिकारी संजीव सिंह। |
आयुष्मान भारत योजना का फार्म भरकर जमा कर दें। इसके उपरान्त लाभार्थी को गोल्डेन कार्ड जारी किया जायेगा। जिससे सरकार द्वारा चिन्हित अस्पतालों में अपना 05 लाख तक का निःशुल्क ईलाज करा सकते है एवं शिविरों के माध्यम से गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जायेगा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना का लाभ लें और लडका, लड़की में कोई अन्तर न रखें। बालिका के जन्म को जश्न के रूप में मनाने के साथ उसे शिक्षा बिना भेदभाव के ग्रहण करने में सक्षम बनाया जाये। शिक्षा बिना किसी भेदभाव के हो और सामान अधिकारों के साथ देश की सशक्त नागरिक बनायें।
राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु होनी चाहिये। लाभार्थी की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिये 46080 रूपये एवं शहरी क्षेत्र में 56460 रूपये होनी चाहिये। निराश्रित, विधवा पेंशन योजना के तहत पति की मृत्यु के उपरान्त महिला को पेंशन का लाभ दिया जायेगा। लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये। दिव्यांग पेंशन के तहत 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता एवं 18 वर्ष की अधिक आयु के उन व्यक्तियों के जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण/शहरी क्षेत्र में क्रमशः 46080 एवं 56460 होनी चाहिये। कृतिम अंग/सहायक उपकरण के लिये दिव्यांगजनो को लाभान्वित किये जाने हेतु उपकरण को चिकित्साधिकारी द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र के अनुसार वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चांदनी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, अयाह शाह विधायक प्रतिनिधि अनिल राज गुप्ता अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें