AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

बैंक अधिकारी बनकर खातों से रूपया निकालने वाले चार ठग गिरफ्तार

एसटीएफ व स्थानीय पुलिस को मिली बड़ी सफलता
136 सिम कार्ड व लैपटाप बरामद

फतेहपुर, शमशाद खान । भारतीय स्टेट बैंकों में अधिकारी बनकर इंटरनेट के जरिये डेबिट व क्रेडिट कार्डों से दूसरे के खातों में धनराशि ट्रान्सफर करने वाले अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने खुलासा करके चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से बड़ी संख्या में सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन, पैन कार्ड, चेकबुक, आधार व पैन कार्ड भी बरामद किये हैं। पकड़े गये ठगों को लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। 
पकड़े गये शातिर ठग।
यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक नगर केडी मिश्रा ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि काफी समय से बैंकों से लोगों के खातों से धनराशि ट्रान्सफार्मर करने के मामले प्रकाश में आ रहे थे। इस पर एसटीएफ व संयुक्त पुलिस की टीम ने अभियान शुरू किया था। टीम को अन्ततः उस समय सफलता मिली जब सदर कोतवाली के आबूनगर पठान मुहल्ले में गिरोह के चार सदस्य हत्थे चढ़ गये। पूछताछ में इन लोगों ने अपने नाम संजय कुमार उर्फ सोनू व उसका सगा भाई राजू पुत्रगण शिवनाथ निवासी दशरथपुरी गली नं0 5 डाबरी पालम रोड नई दिल्ली मूल निवासी ग्राम भैरवा थाना असोथर, मुकेश सैनी पुत्र जगदीश निवासी शाहाबाद मोहम्मदपुर साऊथ वेस्ट दिल्ली हाल पता मुहल्ला खलीलनगर आबूनगर व युगराज सिंह पुत्र इन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम मीरपुर थाना असोथर हाल पता वार्ड नं0 3 राजपूतनगर कस्बा खागा कोतवाली बताये। पुलिस ने इनके कब्जे से 136 सिम कार्ड, ग्यारह मोबाइल फोन, एक चेकबुक, तीस डेबिट कार्ड, एक बाइक, एक लैपटाप, पैनकार्ड व अन्य प्रपत्र बरामद किये हैं। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये शातिरों ने बताया है कि उनके निशाने पर स्टेट बैंक होते थे। सभी लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर इंटरनेट के माध्यम से खातों की जानकारी हासिल करने के बाद उनके एकाउंट से दूसरों के खातों में धनराशि ट्रान्सफार्मर कर देते थे। उन्होने बताया कि पकड़ा गया मुकेश सैनी मुहल्ला खलीलनगर आबूनगर में किराये का मकान लेकर घटनाओं को अंजाम दे रहा था। डिप्टी एसपी ने बताया कि पकड़े गये गिरोह के सदस्यों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करके सभी को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा और भी विस्तृत जानकारी ठगों की बाबत जुटाई जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट