फतेहपुर, शमशाद खान । बरसात के मौसम में नाना प्रकार की जहां बीमारियां पैदा होती हैं वहीं वर्तमान में वायरल फीवर ने जिले में पांव पसार लिये हैं। इस बुखार से बच्चे, बूढ़े व नौजवान प्रभावित हैं। बीमारी के चलते घर-घर लोगों ने चारपाई पकड़ ली है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वायरल फीवर से
सदर अस्पताल के ओपीडी कक्ष में लगी मरीजों की भीड़। |
प्रभावित मरीजों के आने का तांता लगा हुआ है। शुक्रवार को भी सैकड़ों लोगों ने पर्चा बनवाकर उपचार कराया।
बताते चलें कि बदलते हुए मौसम के चलते प्रत्येक वर्ष नाना प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं। इसी क्रम में बरसात के मौसम में वायरल फीवर ने लोगों को अपने शिकंजे में जकड़ लिया है। घर-घर लोग चारपाईयों पर लेट गये हैं। इनमें सर्वाधिक संख्या छोटे बच्चों की है। जिला अस्पताल के अलावा सम्पन्न लोग निजी अस्पतालों का भी सहारा ले रहे हैं। जिला अस्पताल में मरीजों की जमकर भीड़ उमड़ रही है। पर्चा बनवाने वाले काउंटर पर लम्बी लाइनें लगती हैं। तत्पश्चात पर्चा हाथ में आते ही सम्बन्धित डाक्टरों की ओपीडी की खचाखच भर जाती है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल फीवर की दस्तक ने एक परिवार में कई-कई सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। गरीब लोग जहां जिला अस्पताल का सहारा ले रहे हैं वहीं सम्पन्न लोग नामचीन निजी अस्पतालों व डाक्टरों के पास पहुंचकर इलाज करवा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें