AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

बीमारी से बचने के लिए उबला पानी पियें

फतेहपुर, शमशाद खान । जिला चिकित्सालय में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डा0 मूलचन्द्र ने बताया कि वायरल
बाल रोग विशेषज्ञ डा0 मूलचन्द्र।
फीवर के लक्षणों में जुकाम, बुखार, खांसी, बदन टूटना व गले में दर्द शामिल है। उन्होने बताया कि इससे बचाव के लिए बारिश के पानी से बचने की जरूरत है। साथ ही पानी उबालकर ताजा पीने से बीमारी से बचाव किया जा सकता है। उन्होने यह भी बताया कि अधिक ठण्डे पानी का प्रयोग भी इस मर्ज को बढ़ावा देता है इसलिए फ्रिज का अधिक ठण्डा पानी पीने से भी परहेज किया जाये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट