AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

कारगिल विजय दिवस की संध्या पर छात्रों ने निकाली रैली

विद्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रम 

फतेहपुर, शमशाद खान । कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूर्व होने पर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के बच्चों ने शहर के आईटीआई मैदान से रैली निकालकर विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करके शहीदों को नमन किया। 
कारगिल विजय दिवस पर रैली निकालते छात्र। 
इसके अलावा विद्यालय परिसर में ही कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जिसमें कारगिल युद्ध पर विस्तार से छात्रों को जानकारी देते हुए देश के सैनिकों द्वारा दी गयी कुर्बानी को भी याद किया। 
शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में कारगिल विजय दिवस के बीस वर्ष पूर्व होने पर भारतीय सैनिकों के शौर्य की गाथा एक नाट्य के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया गया। विद्यालय में झांकी एवं घोष के साथ पथ संचलन का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता भी करायी गयी। जिसका विषय कारगिल विजय दिवस रहा। जिसमें लगभग पचास कला साधक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कला प्रमुख आचार्य कृष्णचन्द्र वर्मा, रमेश कुमार शर्मा, उदयभान सिंह सेंगर की देखरेख में प्रतियोगिता करायी गयी। प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी। पथ संचलन को प्रधानाचार्य ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर ओम प्रकाश शुक्ल, सुशील कुमार तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, राजेन्द्रपति, इन्दुबाला सिंह, महेश कुमार चैहान, श्यामू त्रिपाठी, अनूप पटेल आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट