शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 5, य़ू० पी० बटालियन एन०सी०सी० शिकोहाबाद के कैडेट्स ने पालीवाल डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कमान अधिकारी कर्नल एस० एस० गोसाईं के निर्देशन में कैडेट्स ने पुष्प अर्पित कर कारगिल शहीदों को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने कारगिल युद्ध शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित
एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० वाईसी पालीवाल ने की तथा संचालन लैफ्टीनेंट डा० आरबी पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर कैडेट्स को प्रोजेक्टर के माध्यम से कारगिल विजय दिवस की डोकुमेंट्री दिखायी गयी, तो सभी “भारत माता की जय” के नारे लगाने लगे। मुख्य अतिथि ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत का प्रत्येक व्यक्ति यदि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करे तो वह माता की सच्ची सेवा कर रहा है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्य अतिथि ने ब्लड बैंक प्रभारी डा० नवीन जैन के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा मुख्य अतिथि ने स्वयं रक्तदान कर शुभारंभ किया। कैडेट्स के साथ साथ सेना एवं एन०सी०सी० अधिकारियों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। एन०एस०एस० अधिकारी डा० एम०पी० सिंह ने सेना के पराक्रम का गुणगान करते हुये कहा कि देश के जवान हमारी शान हैं। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि देश के जवान भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करते हैं । इस अवसर पर शहर के ए० के० डिग्री कॉलेज, नारायण डिग्री कॉलेज, ए० के० इंटर कॉलेज, पाली इंटर कॉलेज, नारायण इंटर कॉलेज, यंग स्कॉलर्स स्कूल एवं ज्ञानदीप स्कूल के कैडेट्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह, लै० डा० जगदीश यादव, लै० डा० अजब सिंह, लै० भानु प्रताप सिंह चौहान, लै० मनोज, राजू कुशवाह, सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार, सूबेदार नेसियन, प्रवीन पालीवाल, राजीव अग्रवाल, डा० शरद मित्तल, डा०टी०एच० नक़वी, डा विशाल पाठक, डा रमेश दुबे, डा० अजेय करन, उजैफा, अंडर ऑफिसर मान सिंह, हरिओम, रिषभ, आशीष चौहान आदि थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें