AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

डाक्टर देंगे ओआरएस की महत्वता की जानकारी

कानपुर नगर,  हरिओम गुप्ता - भारतीय बाल रोग एकाडमी कानपुर व मुम्बई के तत्वाधान में 31 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेगे, जिसमें दस्त एवं निर्जलीकरण के उपचार हेतु ओआरएस एवं जिंक
का प्रयोग के प्रति जनता की जागरूकता बढायी जायेगी।
           कार्यक्रम के प्रथम दिन मरियमपुर अस्पताल में एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें मरीजो और जनता ने अच्छे ढंग से भाग लिया। कार्यक्रम कासंचालन डा0 ओपी पाठक अध्यक्ष तथा डा0 जेएस नारंग वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ, सचिव डा0 आशीष विश्वास ने किया तथा मरीजों को दस्त एवं निर्जलीकरण के उपचार हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग के बारे में बताया। डा0 आशीष ने बताया कि  मरियमपुर हाई स्कूल में बच्चों द्वारा दस्त एवं निर्जलीकरण से सम्बन्धित स्किट एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट