बहराइच में 3 से 10 अगस्त तक होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच खेले।
बांदा, कृपाशंकर दुबे - फुटबाल क्लब के कौशल त्रिपाठी ने बताया की बहराइच में 3 अगस्त से 10 अगस्त तक अंदर 16 फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसके लिए जनपद के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है। खिलाड़ी कठिन अभ्यास कर रहे हैं। इसी क्रम में अभ्यास मैचों का आयोजन किया गया जो बाँदा
अभ्यास मैच में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी |
एफसीए, बाँदा एफसीबी तथा बांदा यू एफसीसी के बीच स्टेडियम तथा डिग्री कालेज ग्राउंड पर खेले गए। स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव, उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा एवं सुधीर कुमार श्रीवास्तव और डिग्री कालेज मैदान पर नन्दलाल शुक्ल प्राचार्य डिग्री कालेज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पहले मैच बांदा एफसीबी ने बाँदा एफसीए पर 3-1 से विजय हासिल की। दूसरे मैच में बांदा एफसीए ने बाँदा यूएफसी को 2-1 से हराया तथा तीसरे मैच में बांदा यूएफसी ने बांदा एफसीबी पर 3-1 से जीत हासिल की। सूरज, सुमित, अभय, अनुज, तनिष्क, दिव्यांश, ऋषी, सोमु, गोविन्द, करण, राहुल आदि खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों और अतिथियों का मन मोह लिया। मैचों की समाप्ति के बाद आयोजक कौशल त्रिपाठी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और २९ तारीख को स्पोट्र्स स्टेडियम में अपरान्ह ३ बजे टीम चयन होने की जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी जीतेन्द्र मिश्र, पुलकित, राजेश, शैलेन्द्र जगीरा, विमल, वीरेंद्र, अशोक, प्रियांशु आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें