आदिवासी महिला से अभद्रता का मामला
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। आदिवासी महिला से अभद्रता के मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री ने ग्रामीणों के साथ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। धरना देकर सदर एसडीएम को सौपे पत्र में कार्यवाही की मांग की है।
शुक्रवार को मानिकपुर थाना क्षेत्र की आदिवासी महिला के साथ हुए अभद्रता के मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय की अगुवाई में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। धरना देते हुए दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। चेताया कि अन्यथा की दशा में एकजुट होकर आंदोलन को बाध्य होंगे। आदिवासियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में गुण्डाराज कायम है। महिलायें सुरक्षित नहीं है। आए दिन घटनायें प्रकाश में आती है। इस मौके पर जयगोपाल कोल, राजू कोल, कमलेश, भूरी, दसोदिया, पार्वती, कुलदीप द्विवेदी, ललित पाण्डेय, लाल कोल आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें