AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना के साथ दिया गया प्रशिक्षण

नीति आयोग द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर को किया गया चयनित

बांदा, कृपाशंकर दुबे । भारत सरकार द्वारा प्रयोजित एवं नीति आयोग द्वारा जनपद के एक मात्र चयनित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गई। यह लैब पूर्णतः आधुनिक रोबोटिक्स लैब है। जिसे प्राप्त करने का गौरव विद्यालय को मिला है। नोएडा स्थित रोबो कम्पनी द्वारा स्थापित लैब आधुनिक उपकरणों से सूसज्जित है।
लैब में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए प्रशिक्षणार्थी 
जानकारी देते हुये विद्यालय के जीवन विज्ञान प्रवक्ता मनोज अग्रवाल ने बताया कि आधुनिक लैब उनके ही निर्देशन में संचालित की जायेगी। इस लैब का उद्देश्य छात्रों के इनोवेशन एवं क्रियेटिविटी तथा लर्निंग स्किल को विकसित करना है। बताया कि 25 जुलाई से 27 जुलाई तक विद्यालय में प्रथम चरण का आचार्य प्रशिक्षण चल रहा है। कम्पनी के प्रशिक्षक आलोक बाजपेयी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण बाजपेयी ने बताया कि प्रशिक्षण में महेश शुक्ल, मनोज अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह, अमित शर्मा, ओंकार सिंह, रवि तिवारी आदि प्रवक्ता एवं मनोज तिवारी, रामभरत त्रिपाठी, लालमन चक्रवर्ती, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, विष्णु पाठक तथा पंकज प्रजापति उपस्थित है। ये सभी प्रशिक्षणोपरान्त छात्रों के स्किल में वृद्धि कर उन्हे आगे बढने में सहयोग प्रदान करेंगे। प्रधानाचार्य ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये जनपद का एक मात्र विद्यालय चयन होने पर बधाई दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट