AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

बेस्ट मटेरियल से सजावट की वस्तुयें बनाने की हुई प्रतियोगिता

जन शिक्षण संस्थान के मर्दननाका स्थित केन्द्र पर हुआ आयोजन

बांदा, कृपाशंकर दुबे । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को दिखाने का सबसे अच्छा अवसर होता है। व्यक्ति के अन्दर चाहे कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो, यदि वह प्रतियोगिता में शामिल नही होती तो उसके अन्दर हुनर बेकार हो जाता है। यह उद्गार कौशल पखवाडा के अन्र्तगत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान के द्वारा आयोजित मर्दननाका प्रशिक्षण केन्द्र में बेस्ट मैटेरियल से थेले व सजावट के वस्तुयें बनोन की प्रतियोगिता के अवसर पर सेवानिवृत्त अध्यापिका कनीज फात्मा ने कही।
वेस्ट मैटेरियल से बनाई गई सामग्री दिखाती प्रतिभागी 
संस्थान निदेशक अरूण कुमार ने कहा कि किसी भी काम को तभी करना चाहिये, जब उसको सीखने की ललक हमारे अन्दर हो, पालीथीन के दुरूपयोग से बचाने के लिये कागज या कपडे के झोलों का उपयोग करना चाहिये। घरों में बेकार पडी वस्तुओं से सजावट की वस्तुएं बनाकर भी हम घरों को सजा सकते है। उन्हे बाजार में बेंचकर आय भी अर्जित की जा सकती है। कार्यक्रम समन्वयक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिन वस्तुओं को हम कूडा समझ कर फेंक देते है, उन्ही वस्तुओं से बच्चों ने सजावट की इतनी अच्छी वस्तुयें बनाई है, कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने कह कि कागज व प्लास्टिक को सबसे बेकार की वस्तु समझी जाती है। इसी कारण इम इसे इधर उधर फेंक देते है। यहीं वस्तुयें हमारी आय का साधन भी बन सकती है। कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बेस्ट मैटेरियल से सम्बंधित सजावट की वस्तुये बनाने की प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल द्वारा अफसाना को प्रथम, तहसीन को द्वितीय, राबिया को तृतीय एवं निशा को सात्वना पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी मयंक सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिन लोगों का चयन नही हे पाया है, वह उदास न हो, प्रयास करने पर दुबारा में सफलता अवश्य मिलेगी। सहायक कार्यक्रम समन्वयक सौम्य खरे ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा तैयार की गई समाग्रियां की सराहना की गयी। इस दौरान संस्थान के योगेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, दरक्शा का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में रानू, आफरीन, खुशबू, रूबीना, शबीना, उसरा, अनीसा, निशा, राजकुमारी, लक्ष्मी, कल्पना, दीपिका, नूरजहां, सबीहा, गुलनाज, यासमीन, साबरीना, तहसीन, परबीन, हिना, नाजमीन, राबिया, सोनम, गुडिया, नेहा आदि उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट