AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

छात्रवृत्ति समस्या का नही हुआ निस्तारण

राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ने बीएसए को भेजा ज्ञापन

बांदा, कृपाशंकर दुबे । छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर पिछले दिनो जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नही हुआ। जिस पर शुक्रवार को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ने फिर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर जिले के समस्त छात्र-छात्राओं को ज्ञापन देने की मांग की है।
बीएसए कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते पदाधिकारीगण 
राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में बताया कि जिले के छात्रवृत्ति को लेकर पिछले दिनो जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था। जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय से जिलाधिकारी के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति समस्या का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन प्रकरण का आज तक निस्तारण नही हुआ। जिससे जनपद के छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। महासभा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर समस्त छात्रों को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किये जाने की मांग की है। इस दौरान महासभा के रामलखन सिंह सेंगर, निखिल सिंह परिहार, रवि राज सिंह, हिमांशु सिंह तोमर, शक्ति प्रताप सिंह, आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट