शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर केन पथ में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी
बांदा, कृपाशंकर दुबे । कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज केन पथ बांदा में मनाया गया। जिससें वर्ष 1999 में हुये कारगिल युद्ध के 20 वर्ष बीत जाने के बाद कारगिल युद्ध में हुये शहीदों के बलिदान को स्मरण कराया जा सके। विजय दिवस के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं आदि ने पराक्रम की गाथाओं, भाषण, कविता, रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से किया गया। इसी तरह सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में भी कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया।
युद्धाभ्यास कर कारगिल विजय दिवस मनातीं छात्राएं |
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं मुस्कान सिंह परिहार, अराधन यादव, निशा देवी ने फौजियों, शहीदों की अमर गाथाओं, उनके शौर्य और पराक्रम की गाथाओं का वर्णन भाषण, कविता, रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से किया गया। नाटक के माध्यम से सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने सैनिक एवं आतंकवादियों की भीष भूसा में हथियारों से लैस होकर केन नदी की दुर्गम पहाडियों में जाकर कारगिल युद्ध की तरह प्रतीकात्मक युद्ध का मंचन किया। करीब एक घंटा युद्ध का मंचन करने के बाद सभी छात्राओं ने विजयी मुद्रा में भारतीय ध्वज को फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान विद्यालय की छात्रा श्रेया, दामिनी, स्नेहा, अनामिका, समीक्षा, अदिति, मधुलिका, रिया सिंह, मांडवी, आकांक्षा, मानसी शिवहरे, ख्याति सिंह, सैनिकों की भूमिका में एवं छात्रा आकांक्षा निगम, महक मिश्रा, मुस्कान, ईशिका, अनुराधा आदि आतंकियों के रूप में बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रही। विजय दिवस के इस कार्यक्रम की आयोजिका विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता सिंह ने छात्राओं का देश के उन बीर शहीदों के बारे में बताया जो कारगिल युद्ध में जाने के बाद अपने घर, परिवार, खेत, खलिहान में दोबारा नही आ सके एवं भारत देश की रक्षा के लिये हंसते हंसते अपनी जान के न्योछावर कर दिया। अंत में सभी छात्राओं को भारत देश की रक्षा के लिये तनम न धन से समर्पित रहने के लिये सदैव तत्पर रहने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका करूणा निगम, सुनीता तिवारी, रामसजीवन, कौशल किशोर, जय प्रकाश गुप्ता, किरन जैन आदि उपस्थित रहे। इसी तरह सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के छात्रों एवं आचार्यो के द्वारा एक विशाल प्रभातफेरी निकाल कर की गई। प्रभातफेरी को जिला उद्यान अधिकारी परवेज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई विद्यालय में समाप्त हुई। प्रभात फेरी का संचालन कार्यक्रम के संयोजक कमलेश सिंह एवं सभी आचार्यो द्वारा किया गया। इसके बाद विद्यालय के सभागार में प्रबंधक विजय कुमार ओमर, रामकृष्ण बाजपेयी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। विद्यालय के सांस्कृतिक प्रमुख श्यामकिशोर दीक्षित एव ज्ञानदीप सिंह के निर्देशन में जवानों पर एक नृत्यनाटिका प्रस्तुत की गई। विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार ओमर ने कहा कि बीर जवानों की शहादत को भुलाया नही जा सकता है। उनके बलिदान से ही हमारा देश सलामत है। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें