डॉ रामकैलाश यादव समेत कई लोगों ने दी बधाई
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । फ़िरोज़ाबाद जिले के ग्राम फरीदा ( एका ) का रहने वाला होनहार युवक अनिल कुमार यादव पुत्र गजराज सिंह ने साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो ( तंजानिया ) , जो कि 5895 मीटर ऊंची है , पर पिछले दिनों सबसे बड़ा तिरंगा ( 30×45 फुट ) फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड
बनाया है । उत्तर प्रदेश से अनिल यादव के अलावा उत्तराखंड से देवयानी सेमवाल ने हिम्मत जुटाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किया है । अनिल यादव चार भाइयों में सबसे छोटे है, वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता व भाइयों को देते है । इस मुकाम को प्राप्त करने के बाद अनिल 1 अगस्त को भारत बापस आएंगे। यह अभियान 15 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चला । इस अभियान को मिशन पॉसिबल ने व्यवस्थित किया है । इनका लक्ष्य यूरोप की सबसे उची चोटी एलब्रुस व माउन्ट एवरेस्ट को फतह कर भारत का गौरव बढ़ाने का है । अनिल की इस सफलता पर भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामकैलाश यादव, सुशील यादव, प्रधानाचार्य अमरपाल सिंह यादव, सभासद देव यादव, विशाल गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें