फ़िरोज़ाबाद / शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । आज शनिवार को शान्ती देवी आहूजा गर्ल्स कॉलेज आफ एजुकेशन के प्रांगण में बृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ. ए के आहूजा, डॉ. संजीव
आहूजा, श्रीमती ईशा आहूजा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । आम, अमरूद, नीम, फरेंदा, बेल, बकाइन, एलोवेरा, शीशम के पौधे रोपे गए। इस दौरान छात्राओं ने गमले भी पेंटिंग किये। प्राचार्या डॉ अनीता शर्मा ने कहा कि बृक्ष हमारी धरा के भूषण हैं । हमें अधिक से अधिक बृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ पूनम सिंह, नवीन मिश्र, अंजना कुशवाहा, इन्द्र लता, निधि कृष्णा, नेहा, गीता, सोनम, राहुल दुबे , श्वेता, नीरजा भारद्वाज आदि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें