चंदौली, मोतीलाल गुप्ता - पड़ाव आज सुबह क्षेत्र की जानी-मानी जयपुरिया स्कूल बच्चों से भरी बस लेकर पड़ाव से डाण्डी स्थित स्कूल की ओर आते समय ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें कई बच्चे घायल हो गए. चोटिल बच्चों को आनन-फानन में रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में उपचार कराया गया. बच्चों के उपचार के दौरान विद्यालय की टीचर प्रियंका मुखर्जी उपस्थित रही..
शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे तेज गति से बच्चों से भरी जयपुरिया स्कूल बस डांडी स्थित स्कूल जा रही थी कि डाण्डी ताला रास्ते में एक ट्रक ड्राइवर अपने वाहन को घुमाकर दूसरी तरफ कर रहा था कि अचानक उक्त बस ट्रक में जा भिड़ी जिस में बैठे बच्चों में 8 बच्चे घायल हो गए जो आनन-फानन में रामनगर स्थित लाल बहादुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जो कुछ बच्चों के चेहरे पर मामूली चोटे आई थी तो कुछ को शरीर के अंदर जिसे एक्सरे भी कराया गया उसके पश्चात बच्चों के अभिभावकों को सौंप दिया गया इस दौरान बड़ा हादसा होते होते बचा है वही कुछ क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस स्कूल के ड्राइवर इतना तेजी से अपने वाहनों को चलाते हैं कि जिस रास्ते से उक्त स्कूल की गाड़ी गुजरती है लोग सहम से जाते हैं सवाल यह उठता है कि जिला प्रशासन कब जागेगा क्या कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो 1 2 दिन जिला प्रशासन चेक वगैरह अभियान चलाकर फिर शांत पड़ जाते हैं वही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि क्यों ना जिला प्रशासन समय समय पर अभियान चलाकर ऐसे स्कूलों और वाहन ड्राइवरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें
चोटिल बच्चों से इस घटना का सज्ञान लेने पर पता चला कि ड्राइवर तेज रफ्तार से वाहन को चला रहा था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें