भूरागढ़ जल संस्थान कार्यालय के समीप हुई दुर्घटना
रोडवेज को पुलिस ने कब्जे में लिया, चालक फरार
बांदा, कृपाशंकर दुबे । जनपद महोबा के कुलपहाड़ थाना अंतर्गत कटवारिया गांव निवासी राहुल 22 पुत्र लखनलाल शनिवार की दोपहर को महोबा से बाइक में सवार होकर बांदा आ रहा था तभी केन नदी पुल के
जिला अस्पताल में खड़े यूपी हंड्रेड के सिपाही |
समीप स्थित जल संस्थान कार्यालय के ठीक सामने बांदा से महोबा की ओर जा रही रोडवेज बस अपाचे मोटरसाइकिल जोरदार टक्कर मार दी बाइक सवार राहुल छिटक कर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचे रोडवेज बस का चालक मौके से भाग निकला खबर पाकर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने घायल को अपनी जीप में लादकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। तलाशी के दौरान राहुल की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त हो सकी पुलिस परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। भूरागढ़ चैकी पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें