AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 27 जुलाई 2019

घरेलू विवाद में दंपति ने खाया जहर

परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती 
कांशीराम कालोनी हरदौली में हुई घटना 
पति की हालत ठीक, पत्नी की तबीयत बिगड़ी 

बांदा, कृपाशंकर दुबे । शहर के कांशीराम कालोनी हरदौली में रहने वाले एक युवक का उसकी पत्नी से घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया। नाराज पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पति के जहर पी लेने के बाद पत्नी ने भी जहरीला पदार्थ पी लिया। दोनो को उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पति की हालत सुधर गई, लेकिन पत्नी की तबीयत अभी गंभीर बनी हुई है। 
कांशीराम कालोनी हरदौली निवासी रामबाबू (40) ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसके एक बच्ची है, जिसका नाम गुड़िया बताया गया। शनिवार की सुबह रामबाबू अपने घर में था। घरेलू बातों को लेकर रामबाबू का उसकी पत्नी कलावती (35) से कहासुनी हो गई। इसी से नाराज होकर रामबाबू ने घर में रखा जहरीला पदार्थ (चूहामार दवा) पानी में घोलकर पी ली। पत्नी ने रोकने की कोशिश की, लेकिन रामबाबू नहीं माना। पति के जहरीला पदार्थ पी लेने से दहशत में आई पत्नी कलावती ने भी जहरीला पदार्थ पी लिया। कुछ ही देर में दोनो को उल्टियां होने लगीं। कांशीराम कालोनी में ही रहने वाली कलावती की मां मौके पर पहुंची और हालत देखकर दंग रह गईं। आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उनका उपचार किया गया। पति की हालत में तो सुधार हो गया है, लेकिन पत्नी की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। कलावती की मां ने बताया कि घरेलू बातों को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता है। पति के जहरीला पदार्थ पी लेने से परेशान होकर कलावती ने भी जहर पीकर जान देने का प्रयास किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट