AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 27 जुलाई 2019

भाजपा सरकार की नीतियों का रोडवेज कर्मियो ने किया विरोध

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - यू0पी0 रोडवेज इम्पलाइज यूनियन द्वारा केंन्प्द्रीय कार्यशाला के मुख्य द्वार पर एक सभा का आयोजन केंद्रीय प्रबन्ध समिति के निर्णय के अनुसार किया गया।
               
सभा में सरकार की गलत नीतियो जैसे परिवहन निगम का निजीकरण, राष्ट्रीकृत मार्गो को धीरे धीरे समाप्त करना, प्राइवेट बस मालिकों को बेतहाशा परमिट बांटना एवं करोडो रू0 के लाभ के होने के बाद भी कर्मचारियों के देयको व भुगतान जैसे सातवें वेतनमान का एरियर, एचआरए, सीसीए से वंचित रखना, ऐसीपी की समस्या का निदान नही करना, संविदा को नियमित नही करना आदि बाते है।  कहा इन अनीतियों पर हम आज अपना पुरजोर विरोध दर्ज कर रहे है। इस अवसर पर शिवम त्रिपाठी, अनिल शुक्ला,  प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, रामकिशोर तिवारी, रकोश नरायन, मकबूल आलम, अशोक सिंह, दिनेश सिंह, हरेरामा, अशोक अवस्थी, गया प्रसाद पाण्डेय, राजेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट