AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 27 जुलाई 2019

लेटकर पीडितो की फरियाद सुन रहे चौकी इंचार्ज

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - भले ही भाजपा की प्रदेश सरकार अपराध पर शिंकजा कसने की बात करती हो लेकिन पुलिस की कार्यशैली क्या है इस पर अभी तक प्रदेश सरकार ने कोई नियम या सख्ती लागू नही की। आये दिन पुलिसिया रवैये की दास्ता अखबारो में छपती रहती है कहीं वसूली का विडियो वायरल होता है तो कहीं
महिला या पीडित के साथ बदसलूकी की, कहीं नाली में शराब पीकर लोटते सिपाही का तो कहीं सडक पर आॅटो, रिक्शा वालो के मारने का। समय बीतने के साथ पुलिस के रवैये में कोई फर्क नही आया है। अब एक और ताजा मामले में एक चौकी इंजार्च ने हद ही कर दी। चैकी आई पीडित महिला के सामने चौकी में आराम फरमा रहे चौकी इंचार्ज ने पलंग से उठने तक की भी जहमत नही समझी।
                 एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियों कानपुर के कल्याणपुर थाने की पनकी रोड चौकी का बताया जा रहा है। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस वाला पीडितों की सुनवाई चौकी के अंदर आमार में पंलग पर लेट कर कर रहा है। वायरल वीडियों में लेटे हुए पुलिसवाले को चैंकी इंचार्ज बृजेश शुक्ला बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पीडित महिला चौकी इंचार्ज के सामने अपनी बात कर रही है और अपनी सारी हदें पार कर चौकी इंचार्ज लेटकर महिला की फरियाद को सुन रहे है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस वीडियों को देखने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिए अधीक्षक या अन्य आलाअधिकारी ऐसी खाकी पर दाग लगाने वाले पुसिल कर्मियों पर कार्यवाही करते है या नही या पहले भी हुई घटनाओ की तरह इसे भी अनदेखा कर देते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट