AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 27 जुलाई 2019

अपेक्स एकेडमी का शुभारंभ 

बिजनौर, संजय सक्सेना। थाना कोतवाली शहर के सामने अपेक्स एकेडमी का शुभारंभ किया गया। फ्री डेमो क्लासेज़ सोमवार प्रात: साढ़े नौ बजे से प्रारंभ होंगी। थाना कोतवाली शहर के सामने अपेक्स एकेडमी का
शुभारंभ वर्धमान कॉलेज के संजीव त्यागी, जगदेव सिंह, संदीप त्यागी तथा शरद शर्मा द्वारा किया गया। अंकुल चौधरी, रितिक त्यागी जिला मंत्री हिन्दू युवा वाहिनी, रोबिन चौधरी एबीवीपी, बादल तोमर, संकित राठी जिला उपाध्यक्ष हियुवा, अंकित तोमर, विशाल राठी, योगी चौधरी आदि उपस्थित रहे। इस कोचिंग सेंटर में प्रतिष्ठित अध्यापक नकुल ला बा, सुमित तोमर, अंकित मोतला तथा अभिजीत शोखंडा जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इसकी फ्री डेमो क्लासेज़ सोमवार प्रात: साढ़े नौ बजे से प्रारंभ हो रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट