AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 27 जुलाई 2019

कालेज, कोचिंग सेंटरों के बाहर अनावश्यक खड़े युवकों को पुलिस ने खदेड़ा

बिजनौर, संजय सक्सेना। महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार के फरमान के अनुपालन में स्थानीय पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान महिला सुरक्षा दल की टीम ने नगर के इंटर कालेजों तथा कोचिंग सेंटरों पर पहुंच कर अनावश्यक रूप से खड़े युवकों खदेड़ा। उन्हें भविष्य के लिये चेतावनी दी कि अब पकड़े गये तो सीधे अंदर कर दिया जायेगा। पुलिस के इस अभियान से हड़कंप मचा रहा। 
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जहां प्रदेश सरकार ने पुलिस को आदेशित किया है वहीं जनपद पुलिस भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है। शनिवार को महिला सुरक्षा दल की टीम ने नगर के इंटर कॉलेजों तथा कोचिंग सेंटरों पर पहुंच कर अनावश्यक रूप से खड़े युवकों खदेड़ा। उन्हें भविष्य के लिये चेतावनी दी कि अब पकड़े गये तो सीधे अंदर कर दिया जायेगा। कुछ युवकों को जीजीआईसी कालेज पर खड़े होने का कारण पूछा। युवकों ने बताया कि वह अपनी बहनों की टीसी लेने के लिए आए हैं। पुलिस टीम ने उनसे आईडी लेकर जांच की, सही पाए जाने पर सभी को जाने दिया गया। पुलिस के इस अभियान से हड़कंप मचा रहा। 
टीम प्रभारी भगवान सिंह नेगी ने कहा कि महिलाओं व छात्राओं के साथ बदसलूकी करने  वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। टीम में का. प्रवीण कुमार, महिला पीआरडी गीता, महिला होमगार्ड पुष्पा आदि मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट