AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 27 जुलाई 2019

जयकारों से शिवमय हुआ कोतवाली देहात 

बिजनौर, संजय सक्सेना। कोतवाली देहात क्षेत्र जय बम के जयकारों से क्षेत्र शिवमय हो गया है। स्थानीय युवा कांवडिय़ों की सेवा मे लगे हंै , वहीं कोतवाली के खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार भी श्रद्धाभाव से भंडारे
में कांवडिय़ों को भोजन परोस कर सेवा कर रहे हैं।  कोतवाली देहात में कांवडिय़ों के ठहराव को देखते हुए लगभग 20 वर्षों से जनपद बुलंदशहर के शेखपुर गढ़वा के ग्रामीणों की ओर से भंडारे का आयोजन हर वर्ष  ब्लॉक प्रांगण में किया जाता है। भोले की सेवा को देखते हुए विकास खंड कोतवाली में तैनात खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार ब्लॉक  प्रांगण में लगने वाले भंडारे में सफाई व्यवस्था, शौचालय व पानी के पूर्ण व्यवस्था करा रहे हैं। वहीं स्वयं भोलों को भोजन परोस कर  धर्म लाभ कमा रहे है।ं उनके साथ एडओ पंचायत सुरेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार, मुन्नेन्द्र, ऐकेश्वर गौड़  व  पशु चिकित्सका अधिकारी डा. रविन्द्र सिहं मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट