शेरकोट, संजय सक्सेना । सावन के पवित्र माह में देव भूमि हरिद्वार सहित गंगोत्री से पवित्र गंगा जल लेकर अपने आने वाले शिव भक्तों के कदम अपने गंतव्य कीओर भोले के जयघोष के साथ बढऩे का क्रम जारी है। डीजे पर बजते भोले के भजनों पर नाचते गाते चल रहे शिव भक्तों की भगवान शिव के प्रति आस्था देखते ही बनती है।
प्रतिवर्ष की भांति नगर में शिवभक्तों की बढ़ती संख्या से नगर का वातावरण भक्तिभाव से झूम रहा है। शनिवार को भी कांवडिय़ों का अपनी मंजिल की ओर बढऩे का क्रम जारी रहा। मनोकामना महादेव मंदिर पर शिवभक्तों द्वारा कांवडिय़ों के सेवा शिविर में नि:शुल्क भोजन, चाय आदि की व्यवस्था की गई है। यहां रुक कर भोले बाबा के भक्त प्रसाद ग्रहण व कुछ देर आराम करने के बाद अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। सेवा शिविर में जहां युवा भोले के भक्तों की दिन रात सेवा कर रहे हैं, वहीं बेटियां भी शिविर में अपना सहयोग दे रही हंै। कावंडिय़ों की सुरक्षा एवं उनकी सुगम यात्रा के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित नगर इंचार्ज जितेंद्र कुमार स्वंय पुलिस बल के साथ कांवडिय़ों के रास्तों पर गश्त कर रहे है। शालिनी वर्मा, दीक्षा वर्मा, सिद्धि वर्मा, सुमित वर्मा, अतुल चौहान, अचल चौहान, मुकेश रुहेला, डा. विनीत दीक्षित, अजलेश प्रशांत यादव आदि शिविर के संचालन में सहयोग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें